प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर जारी है। कल 24 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। रीवा में सबसे ज्यादा 4 इंच पानी गिर गया। वहीँ, सीधी में 3 इंच, सतना में 2 इंच, सागर में सवा इंच, मंडला में 1 इंच, ग्वालियर और नरसिंहपुर में पौन इंच बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है। भारी बारिश को देखते हुए सतना और रीवा जिलों में कल स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। ग्वालियर में तिघरा बांध में पानी की आवक बढऩे से मंगलवार को एक बार फिर एक गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।
Site Admin | सितम्बर 18, 2024 10:51 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर जारी
