मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज एक बाघ और एक बाघिन को छोड़कर राज्य के 9वें टाइगर रिजर्व का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री माधव राष्ट्रीय पार्क के अंदर 13 किलोमीटर लंबी पत्थर की सुरक्षा दीवार का भी उद्घाटन करेंगे। श्री यादव ने राज्य को नौवां बाघ अभयारण्य उपहार में देने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया, जो देश का 58वां ऐसा संरक्षित पार्क होगा।
उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले में स्थित यह बाघ अभयारण्य वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देगा जो वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की एक बड़ी उपलब्धि है। राष्ट्रीय उद्यान में अभी पांच बाघ हैं। आज दो और बाघों को छोड़े जाने के साथ इस अभयारण्य में बाघों की कुल संख्या सात हो जाएगी। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा जारी ‘भारत में बाघों की स्थिति: सह-शिकारी और शिकार-2022’ रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक 785 बाघ मध्य प्रदेश में हैं, कर्नाटक में 563 और उत्तराखंड में 560 बाघ हैं।