प्रदेश में मतदाता जागरूकता के साथ साथ चुनावी तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने राज्यस्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ और सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। श्री राजन ने फेसबुक और इंस्टाग्राम मे किये जा रहे प्रचार के व्यय की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ।
मंडला में आज भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने नामांकन पत्र जमा किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने जेल ग्राउंड के पास सभा को संबोधित किया। ग्वालियर जिले में लोकसभा आम चुनाव कराने के लिए एमएलबी कॉलेज से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। साथ ही मतदान के बाद एमएलबी कॉलेज में ही विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम रखीं जाएँगी। बुरहानपुर में लोकसभा आम निर्वाचन के तहत जिले में चौथे चरण के अंतर्गत मतदान 13 मई को संपन्न होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।
विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा के ग्राम भोजपुर में स्वीप गतिविधियों तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । इस दौरान ग्रामीणजनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गयी। लाघाट में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आजीविका मिशन की दीदीयों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए आकर्षक रंगोली बनाई गई। नर्मदापुरम में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जागरूकता फैलाने और अधिक संख्या में वोट करने प्रोत्साहित किया जा रहा है। सतना जिले में चित्रकूट विधानसभा की उत्तरप्रदेश से लगने वाली सीमा पर 11 अन्तर्राज्यीय नाका बंदी चेक पोस्ट बनाये गये हैं।
खरगोन में क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के सभागृह में मतदाता जागरूकता और स्वीप गतिविधियों के तहत सामूहिक एवं एकल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।नीमच में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य्रकम आयोजित किया गया। इस संबंध में कलेक्ट्रोरेट में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। श्योपुर में ईव्हीएम-वीवी पैट मशीनों के प्रथम रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई। अनूपपुर जिले में जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पड़रिया में दिव्यांग मतदाता के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। देवास जिले के समस्त विकासखण्डों के मास्टर ट्रेनर्स को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।