मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में दूषित पेयजल घटना के संबंध में राज्य सरकार के अधिकारियों की कार्रवाई की समीक्षा की है। मुख्यमंत्री ने इंदौर नगर-निगम के आयुक्त और अपर आयुक्त को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अपर आयुक्त का इंदौर से तत्काल तबादला करने और अधीक्षण अभियंता से जल वितरण कार्य का प्रभार वापस लेने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इंदौर की घटना के बाद राज्य के अन्य हिस्सों में सुधारात्मक उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यक्रम योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर के भगीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से संबंधित मामले मे मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के समक्ष स्थिति रिपोर्ट कल प्रस्तुत कर दी। न्यायालय 6 जनवरी को इस रिपोर्ट पर विस्तृत सुनवाई करेगा।