मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2024 11:26 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उज्जैन में शिक्षक सम्मान समारोह को किया सम्बोधित

शिक्षक दिवस पर कल प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उज्जैन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गुरू की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुख्यमंत्री ने उज्जैन के आईएसओ सर्टिफाईड 11 संकुल प्राचार्यों को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। इस संबोधन को प्रदेश के अन्य स्कूलों में हुए कार्यक्रम में सुना गया।  

 

भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री  उदय प्रताप सिंह शामिल हुए। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लेने वाले 12 शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। खण्डवा में प्रदेश के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने आयोजन में हिस्सा लिया मंडला में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के उद्देश्य को लेकर अ से अक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया है।

 

प्रदेश में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पन्ना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। धार में जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति  ने 181 सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान। 9 विशिष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया।