मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 10:52 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा-  आजादी का पर्व अमर शहीदों के बलिदान, साहस और शौर्य को पुनः स्मरण करने का दिन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आजादी का पर्व अमर शहीदों के बलिदान, साहस और शौर्य को पुनः स्मरण का दिन है। देश के वीर सपूतों ने मातृभूमि को रक्त से सींचकर हमें स्वतंत्रता दिलाई है। मुख्यमंत्री कल शाम स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल के रवींद्र भवन सभागार में आयोजित “आजादी का महापर्व“ सांस्कृतिक संध्या को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति एवं पर्यटन धर्मेन्द्र सिंह लोधी,  उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका सुश्री पलक मुछाल और गायक पलाश मुछाल का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश में स्वाधीनता संग्राम विषय पर आधारित 15 पुस्तकों का विमोचन किया गया। संस्कृति विभाग के कला पंचाग 2024-25 का विमोचन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के बलिदान, व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाशित पुस्तकें देश और प्रदेश के लिए बड़ा दस्तावेज हैं।