अक्टूबर 31, 2024 1:25 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश: मध्‍य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की संख्‍या स्‍पष्‍ट, बुधनी में 20 और विजयपुर में 11 उम्‍मीदवार मैदान में

मध्‍य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की संख्‍या स्‍पष्‍ट हो गई है। कल नामांकन वापसी के बाद बुधनी में 20 और विजयपुर में 11 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

 

मुख्‍य चुनाव अधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि कल विजयपुर में एक और बुधनी में तीन उम्‍मीदवारों ने नाम वापस लिया। इन दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान होगा। वोटो की गिनती 23 नवंबर को होगी।