मध्य प्रदेश में मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा से झंडी दिखाकर कार रैली को रवाना किया। उन्होंने मतदाताओं से अपना अधिकार दर्ज कराने और मतदान करने की अपील की। भारतीय स्टेट बैंक ने इस रैली का आयोजन किया।
श्री राजन ने सभी मतदाताओं से 7 मई को बढ-चढकर मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान हमारा अधिकार है।
तीसरे चरण में 7 मई को राज्य में भोपाल के साथ मोरेना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ और बेतुल में वोट डाले जाएंगे।