मध्य प्रदेश में भोपाल संभाग के रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण, बुकिंग काउंटर व्यवस्था और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। यात्रियों को सही कोच तक पहुंचने में आसानी के लिए प्लेटफॉर्म पर डिसप्ले बोर्ड भी लगाया गया है।
पश्चिमी मध्य रेलवे जोन के जनसंपर्क अधिकारी बी.एन. गुप्ता ने आकाशवाणी को बताया कि सुरक्षा प्रबंधन के लिए प्लेटफॉर्म पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है। पश्चिमी मध्य रेलवे ने जबलपुर, भोपाल और कोटा संभाग में भीड़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है।