भोपाल में आज इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स आईएटीओ के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन की शुरूआत हो रही है। ‘Resurgent India Inbound’ थीम पर हो रहे सम्मेलन की शुरूआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
देश भर के 1200 से ज्यादा टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट्स, होटेलियर सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे। र्पय़टन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश को क्लीन, ग्रीन और सेफ डेस्टिनेशन के रूप में प्रचारित किया जाएगा। मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी. ने बताया कि शुभारंभ समारोह में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।