प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी आज आयेंगे। राज्य के इन दोनों सीटों पर मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे डाक मतपत्रो की गिनती के साथ शुरु हुआ।
चुनाव आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी को मतगणना के लिये सभी सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गये हैं। आयोग की जानकारी के अनुसार विजयपुर विधानसभा की मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्योपुर में हो रही है।
मतगणना 21 राउंड में सम्पन्न कराई जाएगी। वहीं बुधनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शसकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में होगी। गणना के लिए 2 कक्षों में 14-14 टेबल्स लगाई जाएंगी। मतगणना 13 राउंडस् में होगी। मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यहां केवल अधिकृत प्राधिकार पत्र प्राप्त व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे।