मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 11:18 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार तितली सर्वेक्षण का कार्य किया गया शुरू

उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार तितली सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है। कल से बटरफ्लाई एक्सपर्ट की टीम बांधवगढ़ पहुंची हैं और तितलियों के रहवास वाले इलाकों में सुबह से ही बीट गार्ड और सुरक्षा श्रमिको की टीम इलाके में पंहुचकर मोबाइल एप में तितलियों के प्रकार खासियत और प्रजाति दर्ज कर रही है। तितलियों की गणना का यह कार्य आज शाम तक चलेगा जिसके बाद बांधवगढ़ में तितलियों की प्रजातियों की संख्या और उनके आंकड़े जारी किए जाएंगे। प्रबंधन ने तितलियों की गणना के लिए निर्धारित नौ परिक्षेत्रों में 20 कैंप बनाए हैं जहां से तितलियों के रहवास वाले दलदल और नमी वाले क्षेत्रों में जाकर एक्सपर्ट गणना के काम को अंजाम दें रहे हैं। पार्क के क्षेत्र संचालक गौरव चौधरी ने बताया है की बांधवगढ़ में तितली जैव विविधता का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसकी गणना हो जाने से तितलियों के रहवास वाले जंगल और तितलियों की दुर्लभ प्रजातियों के सरंक्षण को नई दिशा मिलेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला