प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों के पक्के घर का सपना साकार हो रहा है। अनूपपुर में भी सर्दी, गर्मी और बारिश के दिनों में जहां लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था वहीं अब पक्के घर बन जाने से इन लोगों को विभिन्न मौसमों में होने वाली कई परेशानियों से निजात मिली है।
जिला पंचायत अनूपपुर में स्वीकृत 51 हजार 831 आवासों में से 50 हजार 795 आवास पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंपे जा चुके हैं। आवास प्लस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मिलने वाले 11 हजार 203 मकानों मे से 6 हजार 695 मकान पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंप दिये गये हैं।