मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 11:02 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश: प्रदेश में 15 लाख से अधिक लोग खुद को साक्षर बनाने के लिए देंगे परीक्षा

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रदेश में आज 15 लाख से अधिक लोग खुद को साक्षर बनाने के लिए परीक्षा देंगे। आगरमालवा से हमारे संवाददाता ने बताया है कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले में आज होने वाली मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक परीक्षा में जिले के नलखेड़ा, सुसनेर, बड़ौद व आगरमालवा विकासखंडों में बनाये गये 752 परीक्षा केन्द्रों पर 39433 नवसाक्षर परीक्षा देगें। अशोकनगर में में साक्षरता की परीक्षा  जिले के 1049 सामाजिक चेतना केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। जिसमें  38110 नव साक्षर साक्षर होने के लिए सम्मिलित हो रहे हैं। गौरतलब है कि यूनेस्को के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2030 तक पूरे विश्व को साक्षर बनाने का लक्ष्य है। इसी के तहत देश में भी लोगों को साक्षर किया जा रहा है।