प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में यौन अपराधों की प्रभावी रोकथाम, यौन अपराधियों की सघन जांच और यौन अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कार्रवाई पर सभी पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए है। श्री सक्सेना ने लैगिंक अपराधों में संलिप्त रहे लोगों के विरूद्ध अभियान चलाकर सभी थाना क्षेत्रों में विगत दस वर्षों में इस तरह के अपराधों में लिप्त रहे लोगों की सघन जाँच एवं निगरानी सुनिश्चित करने को भी कहा है। बैठक में स्पेशल डीजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, एडीजी चंचल शेखर, पवन श्रीवास्तव सहित प्रदेश के सभी जोनल आईजी/एडीजी, भोपाल एवं इंदौर कमिश्नरेट के आयुक्त, एसपी सम्मिलित रहे।
Site Admin | सितम्बर 28, 2024 11:09 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश: पुलिस महानिदेशक ने यौन अपराधों से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
