पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम एवं प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल आज भिण्ड जिले के ग्राम विजपुर, कछपुरा और ग्राम गुदावली में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में बाढ़ के कारण सड़कें, मकान, स्कूल की बाउण्ड्री वाल क्षतिग्रस्त हुई है उसे तत्काल बनाया जायेगा। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 7:53 अपराह्न
मध्य प्रदेश: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भिण्ड जिले के ग्राम विजपुर पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की
