ग्वालियर में एशिया का पहला जियो साइंस म्यूजियम तैयार किया है। इसे जियो लॉजिकल सर्वे आफ इंडिया ने बनाया है। उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ 15 दिसंबर को म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे। इसे करीब 25 करोड़ की लागत से दो गैलरी को पर्यटकों के लिए तैयार किया गया है। यहां पर्यटकों को भूकंप और ज्वालामुखी कैसे फटता है जैसे अनुभव होंगे और डायनासोर का अंडा सहित कई कीमती वस्तुएं देखने को मिलेंगी।