मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 13, 2025 2:03 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश, गोआ, केरल, तटीय कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले तीन से चार दिनों के दौरान तेज वर्षा की आशंका: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, गोआ, केरल, तटीय कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले तीन से चार दिनों के दौरान तेज वर्षा की आशंका व्यक्त की है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी पाँच दिनों के दौरान तेज वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने मछुआरों को अगले तीन दिनों के दौरान केरल और कर्नाटक के तटों, लक्षद्वीप और बंगाल की खाड़ी में ना जाने की सलाह दी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज फिर से बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आने से पिछले कुछ दिनों से जारी उमस से लोगों को राहत मिली।