सितम्बर 30, 2024 12:20 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश: गुना में 02 अक्टूबर से ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जाएगा

गुना जिले में 02 अक्टूबर से ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जाएगा। आयोजित ग्राम सभाओं के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा के तहत लेबर बजट की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा, पीएम पोषण अंतर्गत शालाओं में वितरित किये जाने वाले मध्यान्ह भोजन के नियमित वितरण, किचन शेड के संबंध में चर्चा, इंटरनेशनल मिलेट ईयर के संबंध में बच्चों में जागरूकता लाना एवं शाला स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन, ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम पर चर्चा की जावेगी। साथ ही महात्मा गांधी जयंती पर मद्य निषेध सप्ताह 02 से 08 अक्टूबर के आयोजन पर चर्चा की जाएगी।