प्रदेश के 14 जिलों में आज तेज बारिश होने का अनुमान है। इनमें श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, झाबुआ, धार, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी और उमरिया जिले शामिल हैं। हालांकि, कई जिलों में तीखी धूप भी निकलेगी। मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश और ओडिशा के समुद्र तट पर लो प्रेशर एरिया सिस्टम सक्रिय है। वहीं, मानसून ट्रफ जैसलमेर से मप्र से होते हुए आगे गुजर रही है। इस वजह से दो दिन पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है।
Site Admin | सितम्बर 7, 2024 11:01 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश के 14 जिलों में आज तेज बारिश का अनुमान
