केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मध्य प्रदेश में इंदौर से राज्य के सभी 55 जिलों में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। इस अवसर पर श्री अमित शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति का लक्ष्य न केवल भारतीय विद्यार्थियों को अगले 25 वर्षों तक वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करना है, बल्कि उन्हें देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और भाषाओं से फिर से जोड़ना भी है। गृहमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय स्थापित करने की पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्कृष्ट और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने नई शिक्षा नीति को सबसे पहले लागू करने, हिंदी में मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने और आर्थिक रूप से वंचित परिवारों के बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की सराहना की।