मध्य प्रदेश के मैहर जिले में कल देर रात एक सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रयागराज से रीवा के रास्ते नागपुर जा रही निजी बस राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य में जुटी हैं। घायलों को नजदीकी सतना और मैहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Site Admin | सितम्बर 29, 2024 1:02 अपराह्न
मध्य प्रदेश के मैहर में एक सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, 24 घायल
