मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस ने एक मुठभेड में दो नक्सलियों को मार गिराया है। इन नक्सलियों में से एक पर 29 लाख तथा दूसरे पर 14 लाख रूपये का इनाम घोषित था। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मियों की सराहना की और कहा कि यह मध्य प्रदेश पुलिस की सतर्कता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कभी भी नक्सल आंदोलन को फलने-फूलने नहीं देगी।