मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 16, 2024 10:31 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश के पीयूष तिवारी भारत कॉमनवेल्थ ट्रेड काउंसिल के ट्रेड कमिश्नर नियुक्त किए गए

मध्य प्रदेश के पीयूष तिवारी भारत कॉमनवेल्थ ट्रेड काउंसिल के ट्रेड कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री तिवारी को नियुक्ति-पत्र सौंपा है। डॉ. यादव अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस पर कल भारत कॉमनवेल्थ ट्रेड काउंसिल के ट्रेड कमिश्नर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कहा कि ट्रेड कमिश्नर के रूप में श्री पीयूष तिवारी की नियुक्ति प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

 

कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ के कई राष्ट्रों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इन देशों में ऑस्ट्रेलियानामीबियायूनाइटेड किंगडममलावीसमोआ शामिल हैं। इन देशों के राजदूत और म्यांमारतुर्कीमोरक्कोअल्जीरिया और युगांडा जैसे देशों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।