जून 4, 2024 7:11 अपराह्न

printer

मध्‍य प्रदेश के गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने और खजुराहो से विष्‍णुदत्‍त शर्मा जीत दर्ज की

 

 भाजपा के  ज्योतिरादित्य   सिंधिया  मध्‍य प्रदेश में गुना से और विष्‍णुदत्‍त शर्मा खजुराहो से जीत गए हैं। कांग्रेस के राहुल गांधी केरल में वायनाड से जीत गए हैं। 

पंजाब में जालंघर से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्‍नी जीत गए हैं।

राजस्‍थान में चितौढगढ से भाजपा के चंद्रप्रकाश जोशी,  कोटा से भाजपा के ओम बिरला और झालावाड़ से भाजपा के दुष्यंत सिंह जीत गए हैं।  

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ से भाजपा के ब्रजमोहन अग्रवाल जीत गए हैं।