सितम्बर 11, 2024 8:09 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश के किसानों से सरकार अब 4892 रुपए  के समर्थन मुल्य पर सोयाबीन की खरीदी करेगी

मध्य प्रदेश के किसानों से सरकार अब 4892 रुपए  के समर्थन मुल्य पर सोयाबीन की खरीदी करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करते हुए सोयाबीन का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 4892 रुपये निर्धारित किया है। उन्होंने  किसानों के हित में लिए गए इस निर्णय के लिए केन्द्र सरकार का प्रदेश के अन्नदाताओं की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समर्थन मूल्य में वृद्धि से किसानों की दशा और दिशा में परिवर्तन आएगा।