मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 17, 2024 10:40 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश के अनूपपुर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सहयोग से मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अनूपपुर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सहयोग से मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा। इसके लिये राज्य सरकार द्वारा भूमि निशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्यमंत्री अनूपपुर जिले में कल आयोजित रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव के अंतर्गत लाड़ली बहनों के लिए आभार-सह-उपहार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनूपपुर में ही गीता भवन, स्पोर्ट कॉम्पलेक्स, बस स्टैण्ड और न्यायालय भवन बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अनूपपुर के कोतमा को भी 100 बिस्तरीय अस्पताल के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बनाने की सौगात दी। बिजुरी उप तहसील को तहसील बनाने, बिजुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन करने एवं अन्य विकास कार्यों की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि पूर्व से संचालित जन-कल्याण की किसी भी योजना को बंद नहीं किया जायेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला