मई 5, 2024 6:25 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए प्रचार चरम पर है

मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए प्रचार चरम पर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई स्टार प्रचारकों ने कल अलग-अलग क्षेत्रों में भाजपा के पक्ष में वोट मांगा। वहीं, कांग्रेस के नेताओं ने भी जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के माधवगंज चौराहे पर आयोजित आमसभा में कहा कि मैं दिल्ली में जाकर कुछ बड़ा करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विदिशा को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाकर विकास की गंगा बहाना है।