मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 12:56 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आयुष्मान पखवाड़े का औपचारिक शुभारंभ किया

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आज 11 बजे सिविल अस्पताल डॉ. कैलाशनाथ काटजू भोपाल से आयुष्मान पखवाड़े का औपचारिक शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 20 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आयुष्मान हितग्राहियों से संवाद, स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान और आभा आईडी निर्माण सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। पखवाड़े में आयुष्मान भारत योजना के लाभ के प्रति जागरूकता पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनवाने का कार्य किया जायेगा। अभियान में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने पर विशेष फोकस किया जायेगा। ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान के तहत घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये नामांकन किया जाएगा। 

    

इंदौर जिले में भी आयुष्मान पखवाड़े का औपचारिक शुभारंभ किया जायेगा। आयुष्मान चौपाल एवं आयुष्मान सभा का आयोजन कर योजना संबंधी जानकारी आमजन तक पहुंचायेंगे। 24 सितम्बर को जिले में संचालित समस्त स्कूलों एवं कॉलेज स्तर पर चित्रकला, नारा लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयेजन किया जायेगा। खरगोन जिले में भी “आयुष्मान आपके द्वार’’ थीम पर आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजत किये जा रहे हैं।