उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में स्वच्छता के प्रति बदलाव देखने को मिला है। स्वच्छता के प्रति लोगों की सक्रिय भागीदारी बढ़ रही है। श्री शुक्ल कल रीवा नगर निगम क्षेत्र के स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल हुए। उन्होंने खुद श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। श्री शुक्ल ने नागरिकों से अपील की कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल होकर अपने घर के आसपास, मोहल्लों, वार्डों तथा शहर व गांव को स्वच्छ बनाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। खंडवा से हमारे संवाददाता ने बताया है कि नगर निगम की टीम ने घर-घर जाकर चार प्रकार के कचरा बिन का उपयोग करने और गीला-सूखा कचरा अलग-अलग देने की महत्ता पर जागरूकता फैलाई। उधर छतरपुर जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभा का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत मैहर जिले के घंटाघर चौक पर रैली का आयोजन किया गया।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 11:15 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रीवा नगर निगम क्षेत्र के स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल हुए
