मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव और केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने कल उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद बिक्री मशीन का शुभारंभ किया।
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में एक है। इस नई आधुनिक सुविधा से श्रद्धालुओं को सुविधाजनक रूप से प्रसाद मिल सकेगा।
महाकालेश्वर मंदिर देश का पहला मंदिर है, जहां श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद ब्रिकी मशीनों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ब्रिकी मशीन में क्यूआर कोड स्कैन कर 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम के प्रसाद पैकेट प्राप्त हो सकेंगे।