मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर धार में ऐतिहासिक भोजशाला का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एएसआई का सर्वे चौथे दिन सोमवार को होली के दिन भी जारी रहा। टीम ने करीब 8 घंटे तक जांच की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह सर्वे किया जा रहा है। भोजशाला के बाहर भी उत्खनन किया गया। साथ ही अंदर-बाहर से मिट्टी के सैंपल लिए गए। खुदाई करके निकाले गए पत्थरों के सैंपल लिए गए, जिससे भोजशाला की उम्र पता की जा सके। भोजशाला के अंदर पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों को रिकार्ड में लिया गया। आज पांचवें दिन भी विभाग की टीम भोजशाला में सर्वे करेगी।
Site Admin | मार्च 26, 2024 3:24 अपराह्न
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर धार में ऐतिहासिक भोजशाला का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एएसआई का सर्वे चौथे दिन सोमवार को होली के दिन भी जारी रहा
