मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कल रात दो वाहनों की टक्कर में आठ लोगों की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जीप एक अन्य वाहन से टकरा गई जिसकी अभी पहचान नहीं हुई है। इस दुर्घटना में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि एक घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जीप से टकराए वाहन का ड्राइवर दुर्घटना के बाद फरार हो गया।
Site Admin | मई 16, 2024 9:32 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश: इंदौर में दो वाहनों की टक्कर में आठ लोगों की हुई मृत्यु और एक व्यक्ति घायल
