जनवरी 3, 2026 1:28 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश: दूषित पेयजल घटना पर सरकार सख्त, सीएम मोहन यादव ने कहा नागरिकों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं

मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर में दूषित पेयजल की घटना के संबंध में सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि नागरिकों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इंदौर नगर निगम में तैनात एक अधिकारी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है, जबकि तीन अधिकारियों को अलग-अलग नए पदों पर तैनात किया गया है। अतिरिक्त आयुक्त रोहित सिसोदिया का तबादला इंदौर नगर निगम से मध्य प्रदेश सरकार के किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग में अवर सचिव के पद पर किया गया है।

आकाश सिंह, प्रखर सिंह और आशीष कुमार पाठक को इंदौर नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य भर में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी और सुधारात्मक उपायों के निर्देश भी दिए हैं।