कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदापुरम के नर्मदा और तवा के संगम स्थल पर लगने वाला प्रसिद्ध बांद्राभान मेला आज से शुरू हो रहा है। मुख्य स्नान 14 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा पर होगा। नर्मदा नदी और तवा नदी के संगम स्थल पर आयोजित इस बांद्राभान मेले में कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है। 3 से 4 दिन चलने वाले इस मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने और मोक्ष की कामना लिए यहां पहुंचते हैं।
मेला अवधि के दौरान सुरक्षा, मेडिकल, पार्किंग, परमिट आदि के इंतजाम कर लिए गए हैं। इसे लेकर तवा नर्मदा नदी के संगम स्थल पर श्रद्धालुओं के स्नान की जगह तय कर बांस के बेरिकेड्स और जाल लगाए गए हैं। होमगार्ड के तैराक सैनिकों के अलावा मेला और अन्य चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।