मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 3, 2024 12:56 अपराह्न

printer

मध्य गाजा में शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमलों में कम से कम 42 फिलिस्तीनी मारे गए, 150 से अधिक घायल

मध्य गजा में नुसीरात शरणार्थी शिविर पर इजरायली विमान और तोपों से गोलाबारी में लगभग 42 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है और 150 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार इन इलाकों पर इजरायली सेना शुक्रवार सुबह से विमान और तोपों से गोलीबारी कर रही थी।

 

गजा सरकार ने हमलों की निंदा की है और कहा है कि बच्चों और महिलाओं सहित नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गजा के नागरिकों के खिलाफ इन कार्रवाइयों को रोकने के लिए इजरायल पर दबाव डालने का आह्वान किया। उधर, इजरायल रक्षा बलों ने अपने बयान में कहा है कि उनकी तरफ से रफाह और मध्‍य गजा पर आतंकवादियों और उनके ठिकानों को तबाह करने के लिए यह कार्रवाई की गई थी। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला