मध्य गजा में नुसीरात शरणार्थी शिविर पर इजरायली विमान और तोपों से गोलाबारी में लगभग 42 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है और 150 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार इन इलाकों पर इजरायली सेना शुक्रवार सुबह से विमान और तोपों से गोलीबारी कर रही थी।
गजा सरकार ने हमलों की निंदा की है और कहा है कि बच्चों और महिलाओं सहित नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गजा के नागरिकों के खिलाफ इन कार्रवाइयों को रोकने के लिए इजरायल पर दबाव डालने का आह्वान किया। उधर, इजरायल रक्षा बलों ने अपने बयान में कहा है कि उनकी तरफ से रफाह और मध्य गजा पर आतंकवादियों और उनके ठिकानों को तबाह करने के लिए यह कार्रवाई की गई थी।