मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 11, 2024 5:35 अपराह्न

printer

मध्‍यप्रदेश: 13 जून से मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा होगी शुरू 

मध्‍यप्रदेश में डॉक्‍टर मोहन यादव की सरकार कल छह महीने का कार्यकाल पूरा कर रही है। मौजूदा सरकार ने पिछले साल 13 दिसंबर को सत्ता संभाली थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए संवाददाताओं से कहा कि अब से राज्य में कोई भी हरा पेड़ नहीं काटा जायेगा, बल्कि उसे दूसरी जगह रोपित किया जायेगा। डॉ. यादव ने बताया कि 13 जून से मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा शुरू होगी और 16 जून से उज्जैन-ओंकारेश्वर-इंदौर-भोपाल के बीच पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा के लिए फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट का भी डिजिटल शुभारंभ किया। पहले चरण में भोपाल-सिंगरौली-जबलपुर-रीवा के बीच एयर टैक्सियों का संचालन शुरू होगा।

   

राज्य में प्रतिमाओं के निर्माण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सभी प्रतिमाएं पत्‍थरों की बनेंगी और उनका निर्माण राज्‍य के कलाकारों के सहयोग से होगा। सरकार कलाकारों को पत्थर व अन्य संसाधन मुहैया कराएगी। उन्होंने केन-बेतवा लिंक और काली-सिंध परियोजनाओं तथा गांधी सागर बांध सहित जल संसाधन के मोर्चे पर सरकार की सफलताओं का भी उल्लेख किया। डॉ. यादव ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में वस्‍तु और सेवा कर संग्रह में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे राज्य सरकार को कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में मदद मिलेगी।