मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा। यह सत्र 19 जुलाई तक चलेगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेष प्रताप सिंह ने बताया कि इस सत्र के दौरान कुल 14 बैठकें होंगी। प्रश्नकाल और अन्य विधायी कार्य सम्पन्न किये जायेंगे। सरकार इस सत्र में पूर्ण बजट पेश करेगी। उन्होंने बताया कि सत्र के लिये शासकीय विधेयकों की सूचनाए 19 जून, अशासकीय संकल्पों की सूचनाए 20 जून तक प्राप्त की जा सकेंगी। जबकि स्थगन और ध्यान आकर्षण की सूचनाए सदस्य 25 जून तक दे सकेंगे।
Site Admin | मई 31, 2024 4:46 अपराह्न
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा
