मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत की चोरी के प्रभावी रोकथाम एवं विद्युत के अवैध उपयोग को रोकने के लिए पारितोषिक योजना चलाई गई है। योजना के तहत कोई भी व्यक्ति बिजली के अवैध उपयोग के संबंध में सूचना लिखित अथवा मोबाईल पर दे सकता है। हाल ही में कंपनी की वेबसाईट पर भी ऑनलाईन सूचना देने की व्यवस्था की गई है। सफल सूचनाकर्ता को वसूली गयी बिल की राशि का दस प्रतिशत पारितोषिक राशि के रूप में दिया जाता है। प्रोत्साहन राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी। प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।
Site Admin | मई 30, 2024 4:13 अपराह्न | MADHYA PRADESH NEWS | पारितोषिक योजना
मध्यप्रदेश: विद्युत की चोरी की रोकथाम के लिए पारितोषिक योजना
