मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग परिसीमन आयोग के सदस्य सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश श्री मनोज श्रीवास्तव ने आज पुनर्गठन को लेकर सागर संभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि पुनर्गठन में जन प्रतिनिधियों और आमजनों की राय से ही प्रस्ताव तैयार करें और नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, अपर कमिश्नर पवन जैन, कलेक्टर संदीप जी आर सहित सागर संभाग के जिलों के कलेक्टर मौजूद थे। परिसीमन आयोग के सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि पुनर्गठन के दौरान सीमांकन करते समय जीपीएस एवं गूगल मैप का भी प्रयोग करें जिससे कि वस्तु की स्थिति एवं दूरी ज्ञात हो सके।