मध्यप्रदेश ने देश के सामने दो उदाहरण पेश किए हैं। राज्य में कल एक साथ सभी 55 जिलों में प्राइम मिनिस्टर कालेज आफ एक्सीलेंस शुरू हुए हैं। वहीं, राज्य के इंदौर शहर ने 11 लाख पौधे लगाकर नया रिकार्ड बनाया है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह इस अवसर पर मौजूद थे।
वीसी-संजीव शर्मा
स्वच्छता के मामले में 7 साल से देश में अव्वल इंदौर ने एक और उपलब्धि हासिल की है। इंदौर के लोगों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत एक ही दिन में 11 लाख से ज्यादा पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है।
गिनीज बुक की ओर से कल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इंदौर में कुल मिलाकर 51 लाख और मध्य प्रदेश में साढ़े 5 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस अभियान का शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह ने कल इंदौर में बीएसएफ की रेवती रेंज में पौधा लगाकर किया था। श्री शाह ने मध्य प्रदेश में एक साथ 55 प्राइम मिनिस्टर कॉलेज आफ एक्सीलेंस का भी शुभारंभ किया।