मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2024 11:49 पूर्वाह्न

printer

मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन का संचालन अगले पांच वर्षों के लिए राष्ट्रीय डेयरी बोर्ड को सौंपा जाएगा

मध्य प्रदेश राज्य कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और उससे जुड़े दुग्ध संघों का प्रबंधन और संचालन अगले पांच वर्ष के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा किया जायेगा। इसके लिए आवश्यक स्वीकृति प्राप्त कर विधि संगत कार्यवाही की जाएगी। यह निर्णय कल मध्यप्रदेश में डेयरी विकास योजना, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने एवं सांची दुग्ध संघ के कार्यों के संबंध में समीक्षा के दौरान लिया गया। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के साथ भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आनंद के अध्यक्ष मीनेश शाह भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी बनाकर किसानों और पुशपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय बोर्ड को दायित्व देने पर सहमति बनी है। आवश्यक हुआ तो इस कार्य के उद्देश्य से सहकारिता अधिनियम में आवश्यक संशोधन की कार्यवाही भी की जाएगी।