मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 7:45 अपराह्न

printer

मध्यप्रदेश को 14वें भारतीय अंगदान दिवस पर कल अंगदान और प्रत्यारोपण में उभरते प्रदेश के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

मध्यप्रदेश को 14वें भारतीय अंगदान दिवस पर कल अंगदान और प्रत्यारोपण में उभरते प्रदेश के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा नई दिल्ली में यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस उपलब्धि पर उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि अंगदान जीवनदान है। दान किया गया एक अंग किसी के जीवन को नई उम्मीद और खुशियाँ दे सकता है। उन्होंने अपील की है कि लोग स्वेच्छा से मानवता को सशक्त करने वाले इस पुण्य कार्य के लिए आगे आयें।