मध्यप्रदेश के देवास में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल के अंडर-19 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक जीत लिया है। इसके अलावा राज्य के पांच खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे।
झारखंड की ओर से स्वर्ण पदक जीतने वाली संजना ने अंडर-40 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में हरियाणा को 2-1 से हराया। वहीं, रजत पदक जीतने वाले अमन मुंडा ने 59 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में दिल्ली को 2-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश पाया।
दोनों खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूल एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन सहित विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह ने बधाई दी है।