मध्यप्रदेश और राजस्थान ने चंबल-पार्वती-कालीसिंध की जल-धाराओं का दोनों राज्यों के लिए उपयोग का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दोनों राज्यों के बीच परियोजना के क्रियान्वयन के लिए एमओयू भी हुआ है।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल अंतर राज्यीय नदी लिंक परियोजना पर समझौते से प्रदेश में मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, राजगढ़ सहित 13 जिलों में पेयजल और सिंचाई की सुविधाएं बढ़ाई जा सकेंगी। राजस्थान के भी 13 जिलों को इस परियोजना से लाभ मिलेगा।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल अंतर राज्यीय नदी लिंक परियोजना 72 हजार करोड़ रूपये की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह नवाचार भी है साथ ही हमारे देश की संघीय भावना का प्रकटीकरण भी है।
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी साझा नीति दोनों प्रदेशों को आगे बढ़ाने की है। इस परियोजना के पूरा होने से दोनों प्रदेशों की उन्नति होगी।