मधुबनी के जयप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित लगभग आधा दर्जन गांवों से पानी निकल जाने के बाद जन-जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। जिले में बाढ प्रभावित डोरवाड, छरकी व ब्रम्होतरा गांव जानेवाली कमला पश्चिमी तटबन्ध से शुरू मुख्य पक्की सड़क जगह जगह क्षतिग्रस्त हो जाने से कई जगह गड्ढे बन गये हैं।
ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़क के पिचिंग और ग्रेवलिंग तक उखड़ जाने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भागलपुर जिले में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी और भारी बारिश के चलते पीरपैंती-बाखरपुर मुख्य मार्ग पर बना मुस्तफापुर चौखंडी पुलिया ध्वस्त होने से बाखरपुर, बाबूपुर-तिलकधारी टोला और मोहनपुर-गोविंदपुर समेत कई गांवों को जिला मुख्यालय से सड़क सम्पर्क बाधित हो गया है।
इस कारण लोगों को आवागमन में काफी पेरशानी हो रही है।