मधुबनी की पॉक्सो अदालत ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही इन सभी पर पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा अदालत ने राज्य सरकार को पीड़िता के खाते में पांच लाख रूपये मुआवजे के रूप में जमा करने का आदेश दिया है। इधर, पटना की एक अदालत ने गांजा तस्करी के मामले में पंजाब के दो तस्करों को बारह-बारह साल कारावास और चार-चार लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।
Site Admin | मई 22, 2024 6:38 अपराह्न
मधुबनी की पॉक्सो अदालत ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में चार लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
