मधुबनी जिले के मोहम्मद शम्स आलम शेख ने क्रोएशिया के जाग्रेट में आयोजित पैरा तैराकी ओपन प्रतियोगिता में तीन पदक हासिल किये हैं। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के रथौस गांव के निवासी शम्स आलम ने दो सौ मीटर व्यक्तिगत मिडले में नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ रजत पदक प्राप्त किया है। उन्होंने सौ मीटर बेस्ट स्ट्रोक में रजत पदक और पचास मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक भी जीता है।
Site Admin | जुलाई 8, 2024 2:57 अपराह्न
मधुबनीः मोहम्मद शम्स आलम शेख ने क्रोएशिया के जाग्रेट में आयोजित पैरा तैराकी ओपन प्रतियोगिता में तीन पदक हासिल किये
