मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 3, 2025 8:22 अपराह्न

printer

मद्रास उच्च न्यायालय ने टीवीके रैली भगदड़ की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया

मद्रास उच्च न्यायालय ने टीवीके रैली में भगदड़ की पड़ताल के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। न्यायालय ने भगदड़ में 41 लोगों की मौत पर दुःख व्यक्त किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने पर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है।

उत्तरी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक असरा गर्ग को विशेष जांच दल का प्रमुख नियुक्त किया गया है। न्यायमूर्ति एन. सेंथिल कुमार ने आज यह आदेश पारित करते हुए, श्री गर्ग को तुरंत जांच शुरू करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति ने कार्यक्रम के लिए निर्धारित शर्तों का उल्लंघन करने पर टीवीके की कड़ी निंदा की।

न्यायालय ने दोपहिया वाहनों से जुड़ी दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने में पुलिस की विफलता पर भी सवाल उठाया। राज्य के लोक अभियोजक ने बताया कि महासचिव बुस्सी आनंद और उप महासचिव सीटीआर निर्मल कुमार सहित कुल पाँच लोगों के नाम प्राथमिकी में दर्ज हैं, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला