अक्टूबर 12, 2024 6:44 अपराह्न

printer

मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 20 नवंबर और तुंगनाथ मंदिर के कपाट 04 नवंबर को बंद होंगे

पंचकेदार में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 20 नवंबर और तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट 04 नवंबर पूर्वाह्न 11 बजे बंद होंगे। कपाट बंद होने के बाद श्री मद्महेश्वर भगवान की चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों से होकर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। मद्महेश्वर मेला 23 नवम्बर को आयोजित होगा।

 

गौरतलब है कि इस वर्ष अबतक 13 हजार 372 श्रद्धालुओं ने द्वितीय केदार मद्महेश्वर और 1 लाख 40 हजार 322 से अधिक तीर्थयात्रियों ने तृतीय केदार तुंगनाथ के दर्शन किये।